सांसद संजय सिंह कि गिरफ्तारी पर आप पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन शौपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Oct 21, 2023
316

जौनपुर  : राज्यसभा सांसद संजय सिंह कि गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर दिन शनिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे केंद्रीय कार्यालय लाइन बाजार पर तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुऐ और पार्टी के जिला अध्यक्ष कि अध्यक्षता में वहीं से मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुऐ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक गए और वहां पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिए।

उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार  द्वारा दिया गया।उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा जिला महासचिव पूजा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य, पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिल धर, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य के पी गुप्ता, श्यामलाल पटेल, अमित विश्वकर्मा, बंटी अग्रहरि, शिवजी मिश्रा, विशाल यादव, नंदन निषाद, अमर यादव, नीरज निषाद, अरविंद यादव, विशाल यादव पंकज चौहान, लटलन राम, सूर्यभान बनवंशी, प्रमोद सिंह, मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुमार, मोहम्मद शमीम, शराफत अली, समर बहादुर, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरीके से मोदी जी एक तानाशाही रवैया अपनाते हुए राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को फर्जी तरीके से गिरफ्तार करवाया गया है और उस नेता को गिरफ्तार करवाया जो नेता सदन में शेर की तरह दहाड़ कर मोदी सरकार के सभी भ्रष्टाचार का पोल खोलते थे जब-जब किसानों के साथ या जवानों के साथ या नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है तो हिंदुस्तान का इकलौता नेता सांसद संजय सिंह खड़े होकर मोदी सरकार का विरोध करते थे, इसलिए संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी इसलिए की गई है क्योंकि आगम में 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है मोदी सरकार विपक्ष की आवाज खत्म करना चाहती है।

जिला सचिव ऐडवोकेट शैलेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार इंडिया गठबंधन से डर चुकी है इसलिए वह विपक्ष को खत्म करने के लिए धीरे-धीरे सभी विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज रहे हैं।जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि सांसद संजय सिंह कि गिरफ्तारी असवैधानिक तरीके से की गई है इसलिए हम देश कि सर्वोच्च न्यायालय से यह मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और गलत कार्य करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?