4th अंतर स्कूल प्रतियोगिता में डी एस वोर्ल्डस स्पोर्ट्स अकादमी के ऑल ओवर में तृतीय स्थान हासिल किया

By: Shakir Ansari
Oct 17, 2023
44

चंदौली : वाराणसी ताइक्वांडो के तथ्य ध्यान में आयोजित फोर्थ अंतर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को आदर्श इंटर कॉलेज वाराणसी में हुआ था जिसमें डी एस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था जिसमें 9 गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रांच मैडल हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों का विवरण-  

सब जूनियर वर्ग में - विनीत सिंह U- 32kg में गोल्ड मैडल

निशांत कुमार U-41kg में गोल्ड मैडल , अभिनव सिंह U- 38kg में ब्रोंज मैडल 

सब जूनियर बालिका वर्ग में- आयशा कुमारी U-29kg में ब्रोंज मैडल .

कैडेट बालक वर्ग में - प्रियांशु चौधरी U- 41 kg में गोल्ड मैडल आदित्य U-33kg में गोल्ड मैडल

कैडेट बालिका वर्ग में - पायल कुमारी U - 45kg सिल्वर मेडल, काजल कुमारी ओवर -59kg में गोल्ड मैडल, रिया वर्मा U -37kg में गोल्ड मैडल

जूनियर बालक वर्ग में - अंकित पाल U-48kg में गोल्ड मैडल,

सीनियर बालक वर्ग में - आकाश सोनकर U-58kg में गोल्ड मैडल , अमन कुमार U-63kg में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने अकादमी ही नही पूरे जिले को सम्मान दिलाया है वही खिलाड़ियों को वापस आने पर सभी खिलाड़ियों को कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी को मिठाई खिला कर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?