सर सैयद डे के अवसर पर फरीदुल हक पी जी कालेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित

By: Mohd Haroon
Oct 17, 2023
67

शाहगंज /जौनपुर : फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में आज महान शिक्षाविद,समाज सुधारक ,इतिहासकार, लेखक,हिन्दु- मुस्लिम एकता के सबसे बड़े पैरोकार,धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर सर सैयद अहमद खान के जन्म दिन के अवसर पर एक संगोष्ठी जिसका शीर्षक "वर्तमान परिदृश्य में सर सैयद अहमद खान के विचारों की प्रासंगिकता "का आयोजन किया गया।उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने विचारों को हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेज़ी में पक्ष विपक्ष में तर्कपूर्ण तरीके से रखा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 निजामुद्दीन, श्री सूर्य प्रकाश यादव आदि ने सर सैयद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओ से कहा की उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर ही हम जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।सर सैयद वैज्ञानिक शिक्षा के पक्षधर थे उनका स्पष्ट मत था कि बिना वैज्ञानिक शिक्षा के कोई भी समाज/राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।आज भी जब हम अपनी शिक्षा व्यव्स्था को देखते हैं तो वह विश्व स्तरीय नहीं दिखती।आज भी उस क्षेत्र में बहुत कार्य किये जाने की आवश्यकता है।वैज्ञानिक शिक्षा के साथ साथ सर सैयद आन्दोलन का एक अहम पहलू हिन्दू- मुस्लिम एकता एवं भाई चारे के सम्बन्ध की स्थापना पर था।वर्तमान में यह कमजोर होता हुआ दिखाई पड़ रहा है जो राष्ट्र की प्रगति में बाधक है।कार्यक्रम में आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में हिन्दी भाषा में कु0 शाहीन बानो को प्रथम,आसिया अंसारी को द्वितीय तथा फातमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।उर्दू भाषा में अब्दुर्रहमान को प्रथम,अबु हुज़ैफा को द्वितीय तथा फातमा बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंग्रेज़ी भाषा में बृंदा सेठ को प्रथम तथा उजाला राव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डाॅ0राकेश सिंह,डा0 अनामिका पांडेय,डाॅ0अमित कुमार गुप्ता,डाॅ0 शिव प्रसाद यादव, श्री ओम प्रकाश चौरसिया,डाॅ0 मनोज कुमार सिंह,सुश्री कहकशां खान,श्रीमती गीता यादव,डाॅ0 रविन्द्र कुमार यादव,डाॅ0 विनय कुमार यादव, पीयूष श्रीवास्तव,डाॅ0 पूजा रानी,सुनीता यादव,डाॅ0 संजय कुमार यादव,उस्मान अहमद एवं डाॅ0 सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन उर्दू के वरिष्ठ प्राध्यापक रियाज़ अहमद ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?