एसपी ने मिशन शक्ति के तहत चौपाल का किया आयोजन

By: Sivprkash Pandey
Oct 17, 2023
112

गाजीपुर : जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में एसपी  द्वारा स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति  नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। 

एसपी ने छात्राओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया।एसपी द्वारा छात्राओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। एसपी ने वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार,जंगीपुर एसओ अमित पाण्डेय एवं पुलिस फोर्स मौजूद थें।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?