आपसी विवाद में खेला अपहरण का झूठा खेल,पुलिस की तत्काल कार्यवाही के बाद किशोरी सकुशल हुई बरामद

By: Sivprkash Pandey
Oct 13, 2023
364

एसओ अशोक मिश्रा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और इस अपहरण के झूठे खेल में जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे निर्दोष लोगों को झूठे मामले में फसाकर गुनहगार ना बचाया जाये

गाजीपुर : आपसी विवाद विवाद में रंजिश रखकर अपहरण का झूठा खेल खेला गया ,फिर क्या उसके बाद पुलिस विभाग को लगा दिया गया काम धंधे पर लड़की के पिता द्वारा कुछ लोगों पर अपहरण (लापता)करने का मुकदमा दुल्लहपुर थाने में दर्ज करवा दिया गया था, लेकिन 24 घंटे के बीतने के बाद किशोरी सकुशल बरामद हो गई।

आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला

दुल्लहपुर थाने के एक गांव की 14वर्षीय किशोरी दस अक्टूबर को स्कूल जाते वक्त लापता होने की तहरीर परिजनो ने थाने में दी थी जिसमे तीन युवकों को आरोप लगाया गया।लेकिन आज सुबह किशोरी मऊ,वाराणसी,प्रयागराज होकर फिर दुल्लहपुर आ गई ।पुलिस ने किशोरी को अग्रिम कार्यवाही के लिए 164के बयान हेतु जिला मुख्यालय भेजा।थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया किशोरी को सकुशल बरामद कर जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?