बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में हुआ खेल कूद का आयोजन

By: Sivprkash Pandey
Oct 12, 2023
80

सादात : मनिहारी न्याय पंचायत सराय गोकुल में बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय सराय गोकुल के प्रांगण में खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया श्री कृष्ण चंद्र राय प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर काशी के अध्यक्षता में रैली संपन्न हुई श्रीकृष्ण चंद्र राय ने सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों ने खेल कुद में पुरे लगन के साथ कबड्डी,दौड़,बालीबाल,फुटबॉल,खो खो, ऊंची कूद, लंम्बी कूद आदि बच्चों ने खेल में स्थान पाकर मेंडल भी पाया बच्चों का हौसला आफजाई अध्यापकों द्वारा किया गया न्याय पंचायत स्तर के बाद ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा रैली समापन के तत्पश्चात बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया प्रस्ताव के रुप में अनुराग मिश्रा हरिहरपुर के भैया लाल यादव यूपीएस सराय गोकुल के अखिलेश यादव सर्वेश प्रधान रामजी यादव अलाउद्दीन, अखिलेश सिंह रमेश कुशवाहा नेहा यादव विनय कुमार जितेंद्र सिंह राजेश यादव आदि ने अध्यक्ष को माल्यार्पण कर सराय गोकुल न्याय पंचायत के अध्यापको द्वारा किया गया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?