सीरत कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Oct 09, 2023
49

जौनपुर : रहमानियां सीरत कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जौनपुर के मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलाद उन नबी संपन्न कराने वाली रहमानियां सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि उक्त प्रोग्राम में साफ सफाई ,जल की व्यवस्था ,बिजली के साथ साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे ।

इस वर्ष उक्त जलसा व जुलूस 13 व 14 अक्टूबर को मानना निश्चित हुआ है,13 अक्टूबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में एक (कौमी एकज़हती)राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा एवं उसी दिन बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 5 बजे से अंजुमन व फनसिपाहगिरी अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने पूर्व निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग हासिम,रौजा कदम रसूल पर आकर समाप्त होगा, एवम 14 अक्टूबर शाम 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का प्रोग्राम होगा,इस मौके पर रहमानियां सीरत कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी सहित साजिद अलीम,रियाजुल हक,दानिश इकबाल,जफर मसूद आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?