पीडीडीयू जंक्शन से ज्वेलरी का काम करने वाले दो युवक 55 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Oct 09, 2023
242

चंदौली  : पंडित दीन दयाल जंक्शन पर सोमवार को भी जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने दो ज्वेलर्स को 55 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है।

डीडीयू जंक्शन पर लगातार जीआरपी पुलिस अवैध पैसों की आवजाही पर रोक लगा रही है। कुछ दिन पहले 15 लाख रुपए पकड़ने वाली जीआरपी ने सोमवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 से दो व्यक्ति के पास से 55 लाख रुपए कैश पकड़े हैं जिनके बारे में दोनों युवक कोई जानकारी नहीं दे पाए जिसपर जीआरपी ने आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया, जिसकी टीम मौके पर पहुंच कर जांच और पूछताछ में जुटी हुई है।

इस संबंध में जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि जंक्शन पर लगातार चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों की इसी क्रम में सोमवार को प्लेटफार्म नंबर 1/ 2 पर मौजूद स्क्वाएड ने दो संदिग्ध दिख रहे युवकों से पूछताछ की तो वो घबरा गए जिसपर उनके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उनके बैग से 55 लाख रुपए कैश मिले जिसपर उन्हें थाने ले जाया गया।

वाराणसी से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे कैश जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि यहां जब पूछताछ की गई तो उसमे से एक ने अपना नाम विशाल निवासी बलिया और रविंद्र निवासी पुणे बताया। वो दोनों ही ज्वेलर हैं और वाराणसी से कैश पैसा इनकम टैक्स बचाने के लिए ट्रेन से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। फिलहाल आईटी डिपार्टमेंट और अन्य जांच एजेंसियों को सूचना दे गई है जिसपर उनसे पूछताछक की जा रही है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?