ऑल इंडिया जूनियर क्रिकेट आगरा के लिए मिलन के अगुवाई में चंदौली क्रिकेट काउंसिल की टीम चयनित

By: Shakir Ansari
Oct 09, 2023
37

चंदौली : वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया जूनियर क्रिकेट आगरा में दस अक्टूबर से आयोजित है जिसमे भाग लेने हेतु आज चंदौली क्रिकेट काउंसिल की 15 प्लेयर की टीम चुनी गई जिसमे कप्तान मिलन को बनाया गया है पूरी टीम इस प्रकार है मिलन , समर्थ सिंह ,चिराग सिंह धनेश जैसवाल,विग्नेश पांडे,प्रियांशु ,अमित सरोज ,विशाल ,हर्षित तिवारी , किसले कुमार,किशन भारती,पियूष ,साजिद खान,सूरज  पांडे , बहजत रज़ा 

टीम कोच दीपक यादव और सह कोच हुस्नवाज अहमद होंगे टीम 10 अक्टूबर को सुबह रवाना होगी जहां उसका लीग मैच 11 से 13 अक्टूबर तक होगा ये जानकारी क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन  शौज़ब हुसैन ने दी है


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?