336 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया

By: Mohd Haroon
Oct 08, 2023
67

जौनपुर : मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हिन्दी भवन सभागार में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2023 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 336 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया हाईस्कूल में 156 इन्टरमीडिएट में 180 विद्यार्थी रहे शामिल कार्यक्रम में धनंजय सिंह पूर्व सांसद जौनपुर बतौर मुख्य अतिथि एवं रुखसाना कमाल अध्यक्ष नगर पंचायत मड़ियाहूं,फ़िरोज़ खान अध्यक्ष नगर पंचायत कजगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने की

मुख्य अतिथि धनंजय सिंह ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है मेहनत  करने वाले बच्चों की कभी हार नहीं होती है। वहीँ फ़िरोज़ खान ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। चेयरमैन मड़ियाहूं प्रतिनिधि कमाल फ़ारूक़ी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं इस अवसर पर डॉ अख्तर सईद,सभासद अबुज़र शेख,अलमास सिद्दीकी,इमरान,सद्दाम हुसैन,फ़ारूक़,एजाज़ अहमद,बेलाल खान,मो आसिम,शहाबुद्दीन,अतीक अहमद,अम्मार,मिर्ज़ा तालिब,ताहिर शेख,आमिर क़ुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया आभार संस्था अध्यक्ष हफीज़ शाह ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?