असलहे के बल पर सरेराह लुट,पुलिस बनी मुक दर्शक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2018
289


उत्तर प्रदेश: जौनपुर महराजगंज मेंअसलहा की नोक पर बदमाशो ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर नकदी सहित दो मोबाइल लुटा ।
पुलिस की उजागर हो रही निष्क्रियता 
पुलिस अपने कर्तव्यों को भूल वसूली तक सीमित ।
महराजगंज स्थानीय बाजार स्थित एक दुकानदार से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने चलती बाइक पर ही डंडे सरिया से वार कर असलहा सटाकर लगभग पांच हजार नकदी सहित दो मोबाइल लेकर फरार हो गये ।शोर सुन पहुचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया ।

सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।
जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 35 वर्षीय सुशील सिंह महराजगंज बाजार में इलेट्रॉनिक सामान के थोक विक्रेता है प्रतिदिन की भांति रविवार रात लगभग 8.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे ।क्षेत्र के बजहा चौराहे के पास पहुचे ही थे जहां पीछे से पहुचे दो बाइक सवार चार बदमाशो ने चलती बाइक से ही सिर में  डंडे सरिया से वार कर असलहा की नोक पर नकदी सहित मोबाइल लूट ले गये ।जहा मौके पर ही दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा ।बदमाश ग्रामीणों को आता देख लोहिन्दा चौराहे की तरफ भाग निकले ।स्थानीय लोगों की मदत से घायल को अस्पताल ले जाया गया ।सूचना के बाद पहुची पुलिस अपने कर्तब्यों को भूल टाल मटोल करने में जुटी ।
वही घटना स्थल पर सूचना के बाद भी एसओ के न पहुचने से लोगो मे आक्रोश ब्याप्त रहा ।
क्षेत्र के कई ऐसे मामले है जो पुलिस की धन उगाही के चक्कर मे पीड़ितों की ही पिटाई पुलिस द्वारा की जा रही है अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो बड़े अंजाम से नही नकारा जा सकता  वही क्षेत्र के दर्जनों पीड़ितों ने बताया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?