द मर्सी क्लब ने सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत शहर के विभिन्न हिस्सों में की साफ सफाई

By: Mohd Haroon
Oct 01, 2023
47

जौनपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम के नेतृत्व में सफाई कार्य में टीम ने योगदान दिया,आज के कार्यक्रम पीएम मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर टीम मेंबरों द्वारा श्रमदान किया गया।

रियाजुल हक ने कहा कि मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को स्वच्छांजलि के रूप में देनी थी।उसी के अंर्तगत आज क्लब द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर मो खालिक,फिरोज खान,रितेश श्रीवास्तव,कलीम सिद्दीकी,जीतेंद्र,राजेश,मनोज सेठ,बख्तियार आलम,शब्बीर हैदर आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?