सभी व्यापारी दुकानदार सीसीटीवी कैमरे का करें प्रयोग-एसपी

By: Sivprkash Pandey
Sep 30, 2023
82

गाजीपुर : शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना मोहम्मदाबाद पर नवनिर्मित बॉउंड्री वॉल तथा मुख्य गेट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों,व्यापार मंडल के लोगों के साथ मीटिंग की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं को सुना और सुधार के लिए उनसे सुझाव भी लिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने व्यापार मंडल से आए हुए लोगों से अपने अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उनके साथ किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया । उन्होने माफियाओं तथा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में भी लोगों को अवगत कराया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद,एसडीएम तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?