पुर्व नगरसेविका कोमल कमलाकर जामसांडेकर का खास फंटर सिद्धू पवार और उसके गोटिया ने किया साकीनाका में कमानी ऑयल मिल के पास 3000 वर्ग फीट का किया अवैध नव निर्माण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2023
156

पूर्व सहाय्यक अभियंता रामेश्वर वाकले को पैसा दिया था लेकिन सागर कर्पे ने  दोबारा पैसा लिया इसलिए काम में हो गया नुकसान ....ठेकेदार दाऊद का दावा

सामने इलेक्शन है 4 साल के बाद  नगरसेवक पद मिला है, खर्चा कहां से निकलेगा..... पवार ने बया किया अपना दुख

एल वार्ड के सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर बने धृतराष्ट्र


by :अजय उपाध्याय

मुंबई : मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के सख्त आदेशों को कूड़े की टोकरी में डालते हुए कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर की शह पर जगह-जगह पर अवैध निर्माण धड्डले से चल रहे हैं। भ्रष्टाचार का आलम इस तरह व्याप्त है कि  शिवसेना की पूर्व नगरसेविका के फंटर खुले आम अवैध निर्माण कराकर मनपा के राजस्व को चूना लगा रहे हैं तथा करोड़ों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एल वार्ड के साकीनाका के वार्ड क्रमांक 158 में सामने आया है जहां पर शिवसेना के नगरसेवक से ऊंचा पूर्व नगरसेविका कोमल कमलाकर जामसांडेकर का खास फंटर सिद्धू पवार उर्फ साड़ी वाला और उसका खास गोटिया दाऊद नामक भू -माफिया मिलकर साकीनाका के कमानी ऑयल मिल के पास 3000 वर्ग फिट का अवैध निर्माण कर रहे हैं। लेकिन सिद्धू पवार के खास गोटिया दाऊद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि पूर्व सहाय्यक अभियंता रामेश्वर वाकले को उसने काम करने का पैसा दिया था लेकिन रामेश्वर वाकले का तबादला गोवंडी वार्ड में हो गया जिसके बाद नए सहाय्यक अभियंता सागर कर्पे वार्ड में आए।

 बता दें कि यह वही सागर  कर्पे हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में मुंबई मनपा ने 3 साल तक निलंबित कर दिया था। लेकिन मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों को ले देकर सागर कर्पे ने अपनी नियुक्ति फिर से एल वार्ड में ही करा ली है। साकीनाका के चांदी वाली रोड पर कमानी ऑयल मिल के पास पूर्व नगरसेविका के संरक्षण में सिद्धू पवार और दाऊद ने 3000 वर्ग फिट का अवैध निर्माण किया है। लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पूर्व सहाय्यक अभियंता रामेश्वर वाकले ने अवैध निर्माण के एवज में 300 रुपए फुट के हिसाब से पैसा ले लिया था और कुछ ही दिनों में उनका तबादला गोवंडी वार्ड में हो गया।

अब उनकी जगह पर नए सहाय्यक अभियंता सागर कर्पे आए है और कर्पे ने अवैध निर्माण को नोटिस जारी किया स्पीकिंग ऑर्डर जारी किया और अवैध नवनिर्माण को न तोड़ने की एवज में फिर से लाखों रुपए की वसूली की। भू -माफिया दाऊद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सागर कर्पे द्वारा दोबारा की गई वसूली की वजह से उसे जो 40 लाख का फायदा होने वाला था उसमें सिर्फ 30 लाख का ही फायदा हुआ। अब ऐसे में पूर्व नगरसेविका के  खास फंटर सिद्धू पवार का कहना है कि आगामी दिनों में चुनाव होने वाला है अगर मनपाअधिकारी इसी तरह से डबल डबल पैसा लेते रहे तो चुनाव का खर्च कैसे निकलेगा। कुल मिलाकर मनपा का एक भ्रष्ट अधिकारी जो भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हो चुका था वह दोबारा इस वार्ड में बहाल होकर अगर ऐसे अवैधनिर्माण को संरक्षण देगा तो मनपा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम कैसे लगेगा।

स्थानीय समाज सेवक टोपीवाला ने ईडी के अधिकारियों से  मांग की  है कि सिद्धू पवार द्वारा किए गए उक्त अवैध नवनिर्माण की जांच खुद ईडी करें । इसके अलावा सिद्धू पवार तथा दाऊद के मोबाइल नंबरों से सागर कर्पे के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली जाए तो उनकी मिली भगत का पर्दाफास हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले 7 सितंबर को वार्ड क्रमांक 160 में कर्पे ने ज्वाला देवी मंदिर के पास गैबनशाह दरगाह रोड पर कांग्रेस ऑफिस के पीछे किए गए सलाउद्दीन के अवैध निर्माण तथा नारी सेवा सदन रोड पर खान गैरेज के सामने ठेकेदार दाऊद द्वारा ही किए गए 5000 वर्ग फीट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पूरे दल-बल के साथ आए थे।

लेकिन सिर्फ ज्वाला देवी मंदिर के बगल हुए  निर्माण को कर्पे ने तोड़ा और सलाउद्दीन तथा दाऊद से डेढ़ लाख रूपए लेकर कर्पे उनके अवैध निर्माण को तोड़े बिना वापस लौट गए। स्थानीय समाज सेवक और मुंबई मनपा में काम कर चुके गोरा पवार ने बताया कि मनपा कानून का बलात्कार जिस तरह से कुर्ला में सागर कर्पे द्वारा किया जा रहा है उसे देख कर लगता है कि भ्रष्टाचार ने नैतिकता को खत्म कर दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?