अकीदत के साथ मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी

By: Sivprkash Pandey
Sep 29, 2023
37

गाजीपुर : स्थानी तहसील जखनिया मुख्यालय सहित क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों अलीपुर मदरा, दामोदरपुर, कनुवान,गौरा खास, भुडकुडा,मुडियारी सहित क्षेत्र के तमाम कस्बे शादियाबाद, बहरियाबाद दुल्लहपुर जलालाबाद क्षेत्र में बड़े ही अकीदत तथा हर्षोल्लास के साथ हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की शान में जुलूस के साथ-साथ ईद मिलाद उन नबी का जगह-जगह प्रोग्राम किया गया इस अवसर पर लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया तथा गरीबों को खाना खिलाया गया बताते चलें कि बारावफात या फिर जिसे मीलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसके साथ ही इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?