रोटरी क्लब व कल्पित हॉस्पिटल ने संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2023
65

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रोटरी क्लब व कल्पित हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 8 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करते हुए डॉ. आलोक सिन्हा ने बताया कि जीवनदायी रक्‍त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्‍तदान। स्‍वस्‍थ लोगों द्वारा किये गये रक्‍तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है।

शिविर की आयोजक कल्पित हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक व रोटरी क्लब की सहायक डॉ.सोनी सिंह ने कहा कि अनेक कारणों से जैसे उन्‍नत सर्जरी के बढ़ते मामलों तथा बढ़ती जनसंख्‍या से बढ़ती बीमारियों आदि से खून चढ़ाने की जरूरतों में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्‍तदाताओं की कमी बनी हुई है।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सिंह ने कहा कि लोगों की यह धारणा है कि रक्‍तदान से कमजोरी आती है। जो की पूरी तरह बेबुनियाद है। इस अवसर पर रोटरी क्लब संत कबीर नगर के अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय, सचिव विकास गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे एवं महेश, रत्नेश, दीनदयाल वर्मा, रतन, प्रिया, गोलू व अजय व अन्य ने रक्तदान किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?