सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में शुरू हुआ मिलाद ए नबी का कार्यक्रम

By: Mohd Haroon
Sep 18, 2023
45

जौनपुर : माह ए रबीउल अव्वल का चाँद नज़र आते ही इस्लामिक तारीख 2 रबीउल अव्वल से 12 रबीउल अव्वल तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कोतवाली चौराहा स्थित किदवई पार्क में एक जलसा ए सीरतुन्नबी स.अ.व व महफ़िल ए मिलाद शरीफ़ का आयोजन किया जाता है जो सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वावधान में पिछले 20 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है यह प्रोग्राम सेंट्रल सीरत कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष असलम शेर खान की निगरानी में होता है।आज उक्त कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमे हसीन जौनपुरी ने तिलावते कुरान से शुरुआत की और नात ए नबवी व हम्द ए बारी ताअला पढ़ कर एक शमा बांध दिया ,वही मौलाना कयामुद्दीन ने जिक्र ए इलाही और सीरत ए नबी पर रोशनी डाली। वही मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना और उनकी टीम ने भी पहुंच कर उक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जावेद अज़ीम,साजिद अलीम,सद्दाम हुसैन,रियाजुल हक़,शकील मंसूरी,अमीरुल्ला राइन,अब्दुल सलाम शकील माज,शाहिद,फिरोज पप्पू,आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?