जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं से किया वार्ता

By: Mohd Haroon
Sep 15, 2023
139

जौनपुर :जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित युनिवर्सल हेल्थ एण्ड वेलनेस कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देष्य से आयुष्मान भवः अभियान का संचालन किया जाना है। उक्त अभियान का शुभारम्भ माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जा चुका हैं जिसका सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर जिला चिकित्सालय (पुरूष) जौनपुर के सभागार कक्ष में किया गया था।

आयुष्मान भवः के अन्तर्गत मुख्य पॉच घटक है जिसके तहत सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक, आयुष्मान आपके द्वार 30-17 सितम्बर से निरन्तर, आयुष्मान मेला-17 सितम्बर से, आयुष्मान सभा-02 अक्टूबर को, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड है।सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त एचडब्लूसी/पीएचसी/सीएचसी/जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा साथ ही रक्त दान के संबंध में प्रेरित किया जायेगा ओैर रक्त दान करने हेतु जनपद में शीविरो का आयोजन भी किया जायेगा।

आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुये पात्र लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कुल 586814 लाभार्थियों का डाटा (जिस परिवार में कम से कम 1 या 2 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, के शेष सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है।) उपलब्ध कराया जा चुका है तथा एन0एफ0एस0ए0 में 136516 पात्र परिवारों का अतिरिक्त डाटा (जिसमें 6 ये 6 से अधिक सदस्य है) उपलब्ध कराया जा रहा है जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

आयुष्मान मेले का शुभारम्भ 17 सितम्बर 2023 को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर उपकेन्द्र पर किया जायेगा। जिसमें एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग एवं क्षय रोग की पहचान की जायेगी। आगामी सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस उपकेन्द्र स्तर पर मेले का आयोजन किया जायेगा तथा सीएचसी एवं पी0एच0सी0 स्तर पर रविवार के दिन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवायें भी दी जायेगी।आयुष्मान सभाः ग्राम/वार्ड स्तर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को आयुष्मान सभाओं का आयोजन वी0एच0एस0एन0सी0/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में किया जायेगा जिसमें आमजन को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा। पुनः आयुष्मान सभा बैठकों का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व छूटे हुए ग्रामों में किया जायेगा।

आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आई0डी0 के कार्ड बनाये जायेंगे, गैर संचारी रोगां के लिये 30 वर्ष से अधिक आयु वालों की स्क्रीनिंग एवं टी0बी0 की जॉच, टी0बी0 रोगियों का सफल उपचार, सिकल सेल रोग की स्क्रिनिंग शत-प्रतिषत उपलब्धी पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत/अर्बन वार्ड को आयुष्मान ग्र्राम पंचायत/आयुष्मान अर्बन वार्ड घोषित किया जायेगा।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जनपद जौनपुरः-आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत् आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज, जनजागरूकता एवं ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त करने हेतु 1000 की जनसंख्या पर न्यूनतम 30 जांच एवं उपचारित मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार 85 प्रतिशत से अधिक किया जायेगा।

जनपद में कुल 5471 एक्टिव क्षय रोग के केश है। जनपद की उपचार सफलता दर 86 प्रतिशत है एवं निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023 में 7367 क्षय रोगियों को सीधे उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर किया गया है।

संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के संचरण का काल है। जनपद में डेंगू के रोगी संसूचित हो रहे हैं। डेंगू रोगियों के निदान हेतु जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर  NS1 Antigen Test  कराने की सुविधा उपलब्ध है।

जिला चिकित्सालय में  ELISA Reader  क्रियाशील है। डेंगू रोगियों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पर 20 बेड एवं समस्त सी0एच0सी0 पर 05 बेड का डेंगू वार्ड आरक्षित है। चिकित्सालयों में आये बुखार के रोगियों की सहायता हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास फीवर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं जैसे पैरासिटामोल, ओ0आर0एस0 घोल इत्यादि उपलब्ध हैं। डेंगू रोगियों की सूचना अथवा क्षेत्र विशेष में बुखार के रोगियों की सूचना पर आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पांस टीम) द्वारा प्रभावित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही जैसे ज्वर सर्वे, साफ-सफाई, एण्टीलार्वा छिडकाव, फागिंग, मच्छरों के प्रजनन को कम करने हेतु स्रोत विनष्टीकरण एवं प्रचार-प्रसार इत्यादि गतिविधियां करायी जा रही हैं।जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक एवं दस्तक अभियान 16 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाना है।

संचारी अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास, पंचायतीराज/ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण  विभाग, कृषि एवं  सिंचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग मिलकर  कार्य  करेंगे।संचारी अभियान के दौरान सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर आपसी समन्वय स्थापित कर स्वच्छता एवं जागरूकता सम्बन्धी कार्य करेंगे। दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर साफ-सफाई एवं संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे एवं बुखार के रोगी, क्षय रोग, सर्दी खांसी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें जॉच/उपचार हेतु संदर्भित करेंगे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडीया के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?