उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 12, 2023
83

गाजीपुर : आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु माह मई 2023 मे करायी यगी ई वी एम एवं वी वी पैट मशीनो का आगामी लोक सभा हेतु पुनः  न कराये जाने के सम्बन्ध मे राजनैतिक दलो के सहमति प्राप्त करने के सम्बन्ध मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने अवगत कराया कि जनपद गाजीपुर में अवस्थित 75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु दिनांक 16 मई 2023 से 25 मई 2023 तक 3036-बी0यू0, 3036-सी0यू0, एवं 3036-वी0वी0पैट का एफ एल सी कराया गया। जिसमें 2950-बी0यू0, 2966-सी0यू0, तथां 2934-वी0वी0पैट मशीने सही तथा 86-बी0यू0, 70-सी0यू0, एवं 102-वी0वी0पैट खराब पायी गयी।

अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने 2966-बी0यू0, 2966-सी0यू0, तथां 2934-वी0वी0पैट महीनों को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 क उपयोग हेतु पुनः एफ एल सी न कराये जाने के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से सहमति ली गयी। जिसपर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उप जिला निर्वाचन हेतु माह मई 2023 में एफ एल सी हो चुकी ई वी एम /वी वी पैट मशीनो का पुनः एफ एल सी न कराये जाने के सम्बन्ध में कोई आपत्ति न करते हुए सभी राजनैतिक दलो द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गयी।अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण-2024 के कार्यक्रम से अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने की अपील की।बैठक में रविकांत राय कॉग्रेस, निजामुद्दीन खॉ सपा, राजन प्रजापति भाजपा, मु0 जावेद अहमद आम आदमी पार्टी, नागेन्द्र शर्मा आम आदमी पार्टी, सुभाष राम सिपाही बसपा उपस्थित थें ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?