"सनातन को समाप्त करने वाले खुद हो गये समाप्त - प्रमोद वर्मा"

By: Sivprkash Pandey
Sep 07, 2023
54

गाजीपुर/ जखनिया : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जखनियां गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी वाले मच्छरों से करने के बाद सनातन धर्म को समाप्त करने की बात की कड़ी निंदा किया और इस टिप्पणी पर स्टालिन से माफी मांगने की मांग की। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि उदयनिधी स्टालिन ने हिन्दूधर्म को मानने वाले 100 करोड़ लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाया है। सनातन पुरातन है, जिसका न आदि है न अंत है। यह लोगों के रगों में बसा हुआ धर्म है, इसको समाप्त करने वाले लोग भारत में आए और खुद समाप्त होकर चले गए। चाहे मुगल हो, अंग्रेज हो या वर्तमान में अंग्रेजों के तथाकथित जो भारत में काले वंशज हो सनातन को हर बार बदनाम करने का प्रयास किया, परंतु उनका अस्तित्व खुद समाप्त हो गया। वर्मा ने कहा कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के कई ऐसे दल हैं जो लगातार हिंदू धर्मग्रंथ एवं हिंदू धर्म पर आस्था रखने वाले लोगों के प्रति अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य हो, कांग्रेस कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर हो, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक एम खड़गे हो, ए राजा हो या वामपंथी दल के लोग हो, लगातार हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्मा ने कहा ऐसे असंवैधानिक टिप्पणी करने वाले लोगों के बयान को कोर्ट संज्ञान लेकर खुद कार्रवाई करें, अन्यथा जिस दिन इस देश की 100 करोड़ जनता इनके खिलाफ खड़ी हो जाएगी तो इनका बचना मुश्किल हो जाएगा। भारत मे हर धर्म का सम्मान है और धर्म का अपमान करने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिये। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, राजेश जायसवाल, वरुण पांडेय, रवि भारद्वाज, धर्मेंद्र कुशवाहा, शिव शंकर चौहान, शिव सिंह, उमाशंकर राजभर, नलनिश सिंह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?