जौनपुर मे ईदुल अजहा 23 अगस्त को -हजरत मौलाना सुफी जफर अहमद सिद्दीकी

By: Riyazul
Aug 16, 2018
382

उत्तर प्रदेशजौनपुर की एतिहासिक शाही ईदगाह के इमाम हजरत मौलाना सुफी जफर अहमद सिद्दीकी साहब से शाही ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मो सोएब खाॅ व सदर मिर्जा दावर बेग के अगुआई मे कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने खुशुसी मुलाकात की और आगामी ईदुल अजहा की नमाज के सिलसिले मे हजरत मौलाना साहब से गुफ्तगू की तो हजरत मौलाना ने ईदुल अजहा के चाँद के मुताबिक़ ईदुल अजहा की नमाज शाही ईदगाह मे 23 अगस्त को सुबह 8:30 बजे पढ़ने की बात कही।
जनरल सेक्रेटरी शाही ईदगाह कमेटी मो सोएब अच्छू खाॅ ने बताया की ईदुल अजहा की नमाज 23 अगस्त बरोज जुम्मेरात ठीक 8:30 A M पर शाही ईदगाह मे हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद सिद्दीकी साहब की सरपरस्ती मे मौलाना फैसल कमर साहब की इमामत मे अदा की जायेगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?