रूनवाल फारेस्ट सोसाइटी के सेक्रेट्री संतोष श्रीवास्तव और सूर्या देवपुरिया के खिलाफ पवई रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का यलगार मोर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2023
410

अवैध हफ्ता वसूली बंद नहीं की गई तो किया जाएगा सख्त आंदोलन..... अनिल यादव ....(अध्यक्ष पवई रियल्टर्स  वेलफेयर एसोसिएशन)


( संवाददाता द्वारा)

मुंबई: निबंधक और पुलिस प्रसाशन के आदेशों की अहवेलना कर  कांजुरमार्ग के रूनवाल फारेस्ट सोसाइटी के सेक्रेट्री संतोष श्रीवास्तव और सूर्या देवपुरिया  प्रॉपर्टी डीलर्स से अनाधिकृत पैसे की डिमांड कर रहें हैं। जिसके विरोध में पवई रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ़ से सोसाइटी के विरोध में मोर्चा निकाला गया। पवई रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया की सोसाइटी प्रॉपर्टी डीलर्स से जो पैसे माँग रही है वो हमारे क़ानून के ख़िलाफ़ है और पुलिस प्रशासन को इस के ख़िलाफ़ हप्ता वसूली का केस दर्ज कर कार्यवाही करना चाहिए।

सोसायटी का कहना है की अगर ब्रोकर को रूनवाल सोसायटी मे काम करना है तो साल का १०००० हजार मेंबरशिप फीस, फ्लेट बेचने पर १५०००  और भाडे पर देने के लिए सोसाइटी को ५००० देना होगा । 

पवई रियल्टर्स वेलफेयर असोसिएशन  के चेयर मैन  अनिल यादव का कहना है कि सभी ब्रोकर रूनवाल फॉरेस्ट सोसायटी को  आईकार्ड , ओनर का मेल,  कंपनी की ईमेल आईडी सब देने को तैयार है लेकिन सोसायटी एक भी नही सुन रही है। सोसाइटी के खिलाफ सभी ब्रोकर ब्रोकर ने कोकण भवन में जाकर शिकायत की थी जहां से कोकन भवन ने सोसाइटी के खिलाफ और ब्रोकर के पक्ष में आदेश दिया है तथा सोसाइटी के मनमानी वसूली पर तत्काल रोक लगाने का आदेश  दिया है।   कोकण भवन का कहना है की ऐसा सरकार की तरफ से कोई पत्र नही जारी हुआ है क्या  ब्रोकर से अनलीगल पैसे मांग सकते हो।  अगर यह है सरकार के रूल में नहीं है तो सोसाइटी के ऊपर जबरन हंप्ता वसूली, मानसिक त्रास और खंडनी का केस लगना चाहिए। और अगर सोसाइटी ये हप्ता वसूली बंद नहीं करेगी तो मुंबई में सभी प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा मोर्चा आयोजित किया जायेगा। पवई रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की अगर सोसाइटी अपना रवैया नहीं बदलेगी और पुलिस सोसाइटी के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथ भूक हड़ताल पर बैठेंगे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?