मुंबई स्वास्थ्य मिशन के तहत महा आरोग्य शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 13, 2023
65


मुंबई :  १२ अगस्त को एक भव्य "महा आरोग्य शिविर " का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बृहन्मुंबई नगर निगम सी डिविजनल सहायक आयुक्त श्री.उद्धवजी चंदनशिवे ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद "मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत माननीय अमदार, पार्षद श्री अतुल शाह,पार्षद श्री आकाश पुरोहित, सहायक आयुक्त श्री उद्धव चंदनशिवे, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रदीप कसाले, डॉ. सुनीता और उनके सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने मंगल कलश और मिट्टी के दीपक लहराकर पूजा किया । 

"हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा" अभियान के तहत यहां मौजूद 200 प्रतिष्ठित नागरिकों को तिरंगे के साथ-साथ मोदी के 9 साल के कामकाज की जानकारी पुस्तिका भी दी गई। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?