सोसाइटी परिसर में स्वयं खर्च से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सुहासिनी नायडू की दोहरी समाजसेवा

By: Surendra
Aug 06, 2023
653


नवी मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने  अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। जैसे कोरोना की पृष्ठभूमि में हमारे वार्ड में ऐसी कोई दुर्घटना न हो और नागरिकों का ध्यान रखते हुए हमने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेरुल सेक्टर ४ भाजपा युति अध्यक्ष सुहासिनी नायडू की और से बारिश से सोसाइटी में चिकनाई के कारण बिछचलाहट की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपने स्वयं खर्च से वार्ड में ७० बोरी ब्लीचिंग पाउडर मंगवाकर न्यूहेअव्हेन्स सोसायटी और सनराईस सोसायटी सोसाइटी में छिड़काव किया गया ताकि इस बार हुए भारी बरसात से पूरे परिसर में हरे चिकनाई के कारण किसी भी सोसाइटी में छोटे-मोटे हादसे ना हो सुहासिनी नायडू के इस कार्य से वार्ड के नागरिको ने उनका आभार माना।  सुहासिनी नायडू ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी सोसायटी या घर में दवा और छिड़काव  के लिए लिखित नंबर पर संपर्क करें।* 9702068220 / 8779356360


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?