मानखुर्द में 6 साल बच्ची के साथ में दुष्कर्म दो आरोपी गिरफ्तार

By: rajaram
Aug 05, 2023
364

मुंबई : ट्रॉम्बे पुलिस थाने के हद में कल रात करीब 8:00 से 10:00 एक 6 साल की बच्ची के साथ में कुछ नशेड़ी ने मिलकर 6 साल बच्ची का के साथ में दुष्कर्म करने का एक घटना मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में घटित हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई इस बात की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय है। बच्ची का इलाज कुर्ला के बाबा हॉस्पिटल में चल रहा है । अभी भी बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है । इस मामले ट्राम्बे पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जॉच करने में जुट गई है । 

आप को बतादे की  ट्रॉम्बे पुलिस थाने के हद में महाराष्ट्र नगर वाह ऐसे इलाके हैं जोकि सबसे बड़ा नशे का अब बना हुआ है इस नशे के कारोबार में स्थानिक पुलिस भी कहार भी बताया जाता है क्योंकि पुलिस के पुलिस के आशीर्वाद के बिना कोई भी धंधा करना मुश्किल या नामुमकिन होता है इसलिए नशे के जितने भी कारोबार ट्रॉम्बे पुलिस थाने के आम होते हैं।  वह सबसे बड़ा हाथ स्थानीय पुलिस का होता है और नशे के सौदागर बड़े पैमाने पर नशा बेचने का कारोबार किया जाते हैं जिसके कारण आज की युवा पीढ़ी नशे में धुत है। 

इसलिए इसलिए मर्डर रेप व चोरी डकैती ट्राम्बे पुलिस थाने की हद में आम बात है 4 से 5 दिन पहले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई इस घटना को अंजाम वहां के नामी-गिरामी गाजियाबाद व नशेबाज लोगों ने किया क्योंकि ट्रॉम्बे में कोई भी घटना देने के लिए जी सकते नहीं है क्योंकि उनको मालूम है पैसे के बल पर हम कुछ भी कर सकते हैं और पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती इसलिए बदमाश बेखौफ वारदात को अंजाम देते हैं


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?