वाशी में गिरा विशाल वृक्ष, कार हुई क्षतिग्रस्त

By: Surendra
Jul 30, 2023
275


नवी मुंबई :  वाशी सेक्टर-२ सिथत रिवहीयर कॉ. हाउसिंग सोसायटी परिसर मे लगा हुआ एक विशाल वृक्ष के गिर जाने से परिसर के बाहर रोड के पार्किंग में खड़ी  एक कार  क्षतिग्रस्त हो गई। संयोगवश पार्किंग के आस-पास किसी के न होने से कोई जनहानि नही हुई । इस संदर्भ मे सोसायटी के रहवासियों व नागरिकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि मनपा अधिकारियों व अग्निशमक विभाग को वृक्ष के गिर जाने की संभावना से पहले ही सूचित कर दिया था। परंतु इस बारे मे कोई पूर्व कारवाई नहीं किए जाने से यह दुर्घटना घटित हो गई।



Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?