मानखुर्द में नवजात शिशु मिलने से पूरे इलाके में फैली सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2023
454

मुंबई : मानखुर्द पुलिस थाने के हद में आदर्श कोऑपरेटिव  सोसाइटी गोदावरी बिल्डिंग नंबर 3 ए विंग के सामने शाम करीब 7:00 बजे एक नवजात शिशु मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया घटना कल शाम 7:00 बजे की है जिसकी जानकारी जनता और वहां की  महिला समाज सेविका ने मुंबई कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर नवजात शिशु का शव राजावाडी दवाखाने भेजकर मामला दर्ज किया है और उस महिला की तलाश में लग गई जिसने यह अपराध किया। स्थानिक समाजसेवी महिला ने खबरें आज भी से बातचीत में बताया हम लोग यहां के स्थानिक समाजसेविका हैं । जिस किसी ने या अपराध किया है हम उसे ढूंढ निकालेंगे और जो भी कानून के हिसाब से जो भी सजा होगी उस महिला को दिलाएंगे और इस मासूम को तब जाकर न्याय मिलेगा।

लोगों में आक्रोश का वातावरण था कि एक महिला जो अपने कोख में बच्चे को पालती है और वह पैदा करने के बाद इस तरह से रोड पर फेंक जाती है यह एक सबसे बड़ा अपराध कि श्रेणी में आता है । 

आज की दौर पर बढ़ते मोबाइल पर सोशल मीडिया के दौर मैं आज लोगों को किसी से कभी भी प्यार हो जाता है।और सोशल मीडिया से हुआ प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगता है । और इतना आगे बाद जाता है की कुछ भी कर गुजरने की हद में चले जाते है  यही कारण है की अवैध संबंध बनाने के चक्कर में इस तरह का अपराध हो जाता है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?