होंडा शाइन सौ सीसी लेने की मची धूम, लांचिग पर बुकिंग कराने वालों की भीड़

By: Tanveer
Jul 11, 2023
221

गाजीपुर : शहर के अवध पैराडाइज में होंडा कंपनी की ओर से होंडा शाइन सौ सीसी मंगलवार को लांच किया गया। इससे पहले भारतीय बाजार में होंडा शाइन लांच की जा चुकी है। अवध होंडा बड़ी बाग स्थित शोरूम पर कंपनी के जोनल मैनेजर चंदन कुमार भारद्वाज द्वारा होंडा शाइन लांच करते हीं सभागार तालियों से गूंज उठा। इसके फीचर्स को देखकर सभागार में बैठा हर युवा व बुर्जुग लेने के लिए उत्सुक दिखा। इस दौरान कई लोगों ने बुकिंग भी कराया। अवध होंडा एजेंसी के मालिक अजय कुमार सिंह (पिंटू सिंह) ने शाइन सौ सीसी की विशेष खुबियों को बताते हुए उसके माइलेज की भी जानकारी दिया। उन्होने बताया कि अन्य गाड़ियों के अपेक्षा इसमें खीचने की क्षमता अधिक है।  इसके साथ ही 75 से 80 किलोमीटर का एवरेज भी है। उन्होने बताया कि ड्राइविंग में आरामदायक एवं बजट में भी कीफायती है। केवल गाड़ी 62 हजार 900 तथा ऑनरोड यह गाड़ी 75 हजार पांच सौ में ही मिलेगी। नई टेक्नोलॉजी ओबीडीटू से सुसज्जित है।  उन्होने बताया कि लांचिंग के दौरान ही आठ गाड़ियों की बिक्री हुई है। वहीं अनके गाड़ियों की बुकिंग भी की गई है। इस अवसर पर कंपनी के सेल्स मैनेजर आकाश तिवारी, कर्मचारी सुभाष यादव, जय प्रकाश, अजय श्रीवास्तव, अब्दुर रज्जाक सहित अन्य ग्राहक भी मौजूद रहें। धन्यवाद ज्ञापन एजेंसी प्रबंधक अमन सिंह ने किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?