डीएम साहिबा की देखरेख में संपन्न हुई पुनर मतगणना देवा दुल्लापुर की।

By: Sivprkash Pandey
Jul 11, 2023
191

जखनिया /गाजीपुर : स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत देवा गांव सभा में त्रिस्तरीय ग्राम प्रधान चुनाव में एक मत से सुनीता चौरसिया को जीत घोषित कर  ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी दी गई थी।

परंतु उनके विपक्षियों को एक मत से चुनाव जितने से संतुष्ट नहीं थे जिसके विरोध में निरस्त मत पत्रो की पुनः मतगणना  करवाने के लिए उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की गई थी।उच्च न्यायालय के आदेश पर 17 मार्च को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के देखरेख में स्थानीय ब्लाक सभागार में निरस्त मत पत्रों की जांच में एक मत सही पाया गया था । इसके बाद भी वर्तमान प्रधान सुनीता द्वारा उच्च न्यायालय में पुनः निरस्त मत पत्रो की गणना के लिए रीड दाखिल करने के साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश पर संपूर्ण निरस्त मतपत्रों की पुनर्गणना करने का आदेश दिया।

जिसमें प्रत्याशियों ने बताया की पहली बार रिकाउंटिंग हुई तो 64 निरस्त मत पाए गए दूसरी बार की निरस्त मत पत्रो की संख्या 18 निरस्त मत पाई गयी सब मिलाकर दूसरी बार की मतगणना में निरस्त मत की संख्या 82 हो गई ।जिस की सूची उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी ।मौके पर प्रधान प्रत्याशी रहे सुनीता ,अनीसा, रेहाना ,सादमी , साहीनाज ,व सुनैना के एजेंट व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ,क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार बर्मा, खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, सहित भारी भरकम पुलिसकर्मी,व अग्निशमन यंत्र के साथ तैनात रहे। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था ।उप जिला अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि निरस्त मत पत्रो की जांच व सभी मतपत्रों की जांच की रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?