जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्‍या समाधान फाउंडेशन ने डीएम को सौंपा पत्रक

By: Sivprkash Pandey
Jul 11, 2023
212

गाजीपुर : जनसंख्‍या समाधान फाउंडेशन के तत्‍वावधान में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जनसांख्‍यिकीय असंतुलन के कारण देश में सम्‍भावित गृह युद्ध को रोकने के लिए जनसंख्‍या नियंत्रणा कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम से डीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि गाजीपुर जिले सहित देश भर के जेएसएफ कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों से कानून के मांग के समर्थन में हस्‍ताक्षरित समर्थन पत्रक लेकर 22 सितंबर को दिल्‍ली गाजियाबाद बार्डर पर कैम्‍प में एकत्रित होंगे। जहां से 23 सितंबर को पीएमओ दिल्‍ली की ओर कूच किया जायेगा। पत्रक देने वालों में श्रवण तिवारी, श्रीराम, राजेश कुशवाहा, गोल्‍डेन राय, रवि राय, ज्ञानशील त्रिपाठी, दुर्ग्विजय, उमेश चंद्र पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?