डीएम की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में बैठक हुई संपन्न

By: Sivprkash Pandey
Jul 06, 2023
138

गाजीपुर : बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 पंचायत, एस0आर0जी व समस्त जिला समन्वयकों (समग्र शिक्षा व एम0डी0एम0) ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकराण के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए अविलम्ब अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अद्यतन कार्य न प्रारम्भ करने वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके उपरान्त परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा किये गये निरीक्षण के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया कि कम से कम माह में 5 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य किया जाये, जिससे विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन परिलक्षित हो।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?