सीवर में व्याप्त खामियों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से सीएम कार्यालय को भेजने का किया गया काम

By: Sivprkash Pandey
Jul 02, 2023
210

ग़ाज़ीपुर : आज को पोस्टकार्ड भेजो अभियान के तहत शहर के सिंचाई विभाग चौराहा बंधवा तथा बड़ीबाग चुंगी तक लोगों से जन संपर्क करके सीवर में व्याप्त खामियों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से सीएम कार्यालय को भेजने का काम किया गया। पत्र लिखते वक्त लोगों ने गाजीपुर में सीवर के चलते बदहाल जनजीवन के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। लोगों ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जिस दिन हमें जाम से छुटकारा मिला हो, पूरा शहर खुदाई करके छोड देने के कारण के जाम की समस्या झेल रहा है।स्कूल की बसे 2 घंटे देरी से बच्चों को घर पहुंचा पा रही है । लोगों ने कार्यदाई संस्था पर गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि 3 मीटर गड्ढा खोदने के बाद वही वही मिट्टी फिर से दोबारा उस गड्ढे में डाल दी जा रही है जबकि मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग होना चाहिए जिसके चलते सड़क बनने के बाद भी धस जा रही है। मौजूद लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हुए आग्रह किया कि जल्द गाजीपुर में सीवर के कार्य को कराया जाए तथा एक उच्च स्तरीय कमेटी प्रदेश स्तर पर सीवर में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार की जांच करें । लोगों ने कहा कि तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए की जो सड़कें सीवर की खुदाई के चलते ध्वस्त हो चुकी हैं कम से कम उसको गिट्टी डालकर बराबर किया जाए जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?