मानखुर्द मंडाला इंदिरनगर के एमएमआरडीए के रिक्त भूखंड पर नशेड़ियों का कब्ज़ा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2023
231


शौच को आने-जाने वाले नागरिकों से लूटपाट कर बनाते है निशाना 

मुंबई : मुंबई उपनगर के मानखुर्द मंडाला झोपडपट्टी रिहायशी बाहुल्य इलाके में अभी भी बड़े पैमाने पर नगरिक सुविधाओं का आभाव देखने को मिलता है ।जिसकी एक बानगी आपको मानखुर्द मंडाला इंदिरनगर 30 फिट रोड़ गणेश मंदिर के आगे  खाली पड़े बीएमसी के भूखंड में देखने को मिलेगी ।

शौचालय का बड़ी संख्या में अभाव के कारण नशेड़ियों के लिए रिक्त मैदान लूटपाट का बना केंद्र

उल्लेखनीय तौर पर मैदान के इर्द गिर्द रहने वाली जनता को शौच के लिए डेढ़ किलोमीटर जाना पड़ता है । जिसके चलते रोजाना सुबह से लेकर शाम तक हज़ारों की संख्या में स्थानिक नागरिक शौच के लिए आते है ।ऐसे ही शौच के लिया आने जाने वाले नागरिकों को रोजाना सुबह से लेकर शाम तक झुंड बनाकर बैठने वाले स्थानीय , बाहरी नशेड़ियो का झुंड  पोलिस से बेखौफ होकर सुल्ली, बटन , कोरेक्स का  नशा करते हुए दिखाई देता है ।

वहां पर शौचलयो की बड़ी संख्या में अभाव है । जिसके कारण स्थानिय नागरिकों महिलाओं, पुरुषो को खुले मैदान में बैठकर शौच करना पड़ रहा है । विशेषकर बरसात में मल मूत्र गटर नालों के गंदे पानी में हिलकर शौच करने को मजबूर है ।सूत्रों के अनुसार नशेड़ियों के लूटपाट के शिकार नगरिक को नशेड़ियों के  द्वारा हथियार दिखाकर कर  डराते धमकाते हैं। नशेड़ियों  के  डर से स्थानीय लोग  पुलिस में शिक़ायत करने से डरते है ।वहीं स्थानिक नागरिकों की बढ़ती शिकायत को लेकर मानखुर्द पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी महादेव कोहली से एम एम आर डी ए के मैदान को नशेड़ियों के कब्जे से मुक्त करने की मांग किया है । क्यूंकि खुलेआम नशा करने वाले नशेड़ियों को नशा करते देख रिहायशी इलाकों के पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों पर बुरा असर पड़ रहा है ।वहीं अब स्थानीय जनता में पोलिस की नशा और नशेड़ियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई का बड़ी बेसब्री से इंतजार है । झोपड़पट्टी बहुल्य इलाके  नागरिकों में नशेड़ियों के विरुद्ध  कड़ी करवाई को लेकर उत्सुक है ।  नशेड़ियों के कब्जे से मैदान को मुक्त करवा पाती है या मामले को ठंडे बस्ते में डालती है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?