गर्भवती महिलाओ को खान पान खाने के लिए प्रशिक्षण कर जागरूक अभियान

By: Shakir Ansari
Jun 27, 2023
192

चंदौली : स्माइल फाउंडेशन एनजीओ  के तरफ से नियमताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर ग्राम सभा में गर्भवती महिलाओ को खान पान खाने के लिए प्रशिक्षण कर जागरूक किया जा रहा है। 

स्माइल फाउंडेशन के द्वारा गर्भवती महिलाओ को स्वस्थ रहने के लिए एनजीओ संस्था के तरफ से जरूरत के समान उपलब्ध कराया जा रहा है,  प्रथम पंक्ति कार्यक्त्रियो का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आशा एनम आगनवाड़ी महिलाओ के साथ बैठक कर उनको तैयार किया जा रहा है। नियमताबद ग्राम सभा दुलहीपुर में जो गर्भवती महिलाएं है उन्हे ट्रेंड किया जा रहा है जिससे उनका बच्चा स्वस्थ व मजबूत रहे,प्रथम पंक्ति कार्यक्त्रियो का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओ को जागरूक किया जा रहा है जिससे  बच्चे का जन्म सुरक्षित और आसानी से हो पाए,प्रथम बच्चा होने  पर सरकार द्वारा पांच हजार रुपए का लाभ गर्भवती महिलाओ के खाते में दिया जा रहा है। वही  दृतीय व तृतीय बच्चा होने पर उनके खाते ने चौदह हजार रूपए का सहयोग किया जा रहा हैं।स्माइल फाउंडेशन संस्था  समय समय पर 15 दिनो पर हीमो ग्लोबिन, शुगर व बीपी जैसे  जांच भी करती रहती है। स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा 15-15 दिनो में जांच कर आयरन कैल्शियम की गोली भी दिया जाता है।वही साल के तीन -तीन  महीने पर स्माइल फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण करती रहती है। जिससे गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल सके


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?