आईजीआरएस के निस्तारण में पूरे ज़िले में प्रथम स्थान पर रहे करंडा एसओ को पत्रकारों ने किया सम्मानित

By: Sivprkash Pandey
Jun 24, 2023
188

गाज़ीपुर : आईजीआरएस के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले करंडा, बड़ेसर व भुड़कुड़ा के थानाध्यक्षों को उनके कार्य की सराहना करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

करंडा थाने के एसओ प्रशांत चौधरी को पत्रकार विजय बाबा, पत्रकार पुनित त्रिपाठी व पत्रकार अमित उपाध्याय ने फूल मालाओं से सम्मानित किया।एसओ प्रशांत चौधरी ने बताया कि यह सब कार्य आप सभी के सहयोग से संभव हुआ है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि थाने की आईजीआरएस का प्रभार उप निरीक्षक प्रभारी सुरेश चंद्र पांडेय को दिया गया है। पिछले कुछ महीने पहले जब रेवतीपुर थाने की कमान संभाल रहे थे तब भी आईजीआरएस निस्तारण में मुझे सम्मानित किया गया था। वहीं पत्रकार अमित उपाध्याय का कहना है कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरा स्थानीय थाना  आईजीआरएस के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?