मुंबई:मानखुर्द से आठ साल का ल़डका हुआ गया गायब अभी तक नही लगा पाई पुलिस तलास

By: rajaram
Jun 14, 2023
477

मुंबई:मानखुर्द से आठ साल का ल़डका हुआ गया गायब अभी तक नही लगा पाई पुलिस तलास,

आप को बता दे की मुंबई मानखुर्द के महाराष्ट्रनगर के समतानगर से 7 जून सुबह 10 बजे शुभम पासवान उम्र 8 साल घर से बाहर निकाला था खेलने के लिए लेकिन घर नहीं आने पर घर वाले ने तलास करने पर नही मिलने पर ट्राम्बे पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई है । लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने सुभम पासवान को तलास नही कर पाई है। सुभम के  माता पिता रोरो कर बुरा हाल हो गया है। अगर आप किसी को इस लड़के को देखा है या कोई भी जानकारी है। तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे ।

Mumbai police help line 100,112/

09869142364/9920144624


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?