जहर उगलती एस.एम.एस को बंद करने को लेकर स्थानिक आमदार अबू असीम आजमी का दो दिन तक हस्ताक्षर अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता

By: rajaram
Jun 02, 2023
284

मुंबई:गोवंडी में कई सालो से प्रदूषण से जूझ रहे जनता को निजात दिलाने के लिए अनेक बार कंपनी को बंद करने के लिए राजनेताओं के साथ अनेक संस्थाओं ने आंदोलन किया लेकिन आज तक एस,एम,एस कंपनी को बंद नहीं किया गया ।  कंपनी को बंद करवाने के लिए स्थानिक आमदार अबू असीम आजमी कल से दो दिन तक छेत्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रहे है। 

सामाजवादी पार्टी के आमादार अबू आजमी ने शिवाजी नगर के कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को यह जानकारी दिया । और उन्होंने कहा की एक एस.एम.एस कंपनी को बंद करने के लिए मैने विधानसभा शस्त्र के हर सदन में मैने इस मुद्दे पर आवाज उठाई लेकिन  महाराष्ट्र सरकारकी तरफ से  सिर्फ अभी तक  आश्वासन मिला है उन्होने यह भी कहा की  इस एसएमएस कंपनी को बंद करने के चलते हमारे नगर सेवक व नेता जेल तक गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?