To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
उत्तर प्रदेश: जौनपुर मछलीशहर नगर निवासी एक पेंट व्यवसायी को भदोही बाईक से अपनी बेटी के घर जाते समय एक युवती ने जमालापुर बाजार से लिफ्ट लेने के बहाने घर ले जा कर व्यवसायी का अपने पति व दो अन्य साथियों के साथ अपरहण कर लिया था। जिसके बाद व्यवसायी के घर फोन कर छोड़ने की एवज में तीन लाख रुपये फिरौती की माँग की थी। घर वालों पुलिस अधीक्षक को फोन कर मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मछलीशहर कोतवाल के नेतृत्त्व टीम बनाकर अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाली युवती समेत चार आरोपितों रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
मछलीशहर काजी का पूरा मोहल्ला निवासी अनवर अली पुत्र लाल मोहम्मद नगर में पेंट की दुकान चलाते है। रविवार सुबह दस बजे अपनी बाइक से अपनी बेटी की ससुराल भदोही जा रहे थे। वह अभी जमालापुर बाजार के कुछ आगे गए थे। रास्ते मे काफी जाम होने की बात कहते हुए सड़क के बगल खड़ी रामपुर बाजार निवासी पूजा उनसे रामपुर बाजार में छोड़ने का आग्रह करने लगी। उन्होंने युवती को बैठा लिया। युवतीे चाय पिलाने के बहाने व्यवसायी को अपने घर ले गई। वहां पहले से मौजूद चार बदमाशों ने व्यवसायी सिर पर तमंचे से वार कर मारपीट की और बंधक बना लिया। बदमाशों ने व्यवसायी को छोड़ने के बदले तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। बदमाशों ने व्यवसायी की ही मोबाइल फोन से उसके घर परिजनों संपर्क कर फिरौती के रूप में तीन लाख रुपये मांगे। परिजनों द्वारा रविवार को इतने रुपये कैश नही होने की बात कहते हुए रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो बदमाशों ने विड्रॉल चेक की माँग की। जिसके बाद घबराये व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को फोन कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत व्यापारी को सुरक्षित मुक्त कराने और अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए मछलीशहर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी। योजना के मुताबिक व्यवसायी के पुत्र को विड्रॉल चेक के साथ एक दूसरी गाड़ी में भेजकर बदमाशो को चेक देने के लिये कहा। किन्तु बदमाशों द्वारा व्यवसायी के पुत्र चेक लेने की लिए जमालापुर बुलाया था। कुछ समय बाद बदमाशों द्वार स्थान बदलकर उन्हें जमालापुर बाजार स्थित बरसठी मोड़ पर रुपये लेने के लिये बुलाया। जैसे ही दो बदमाश रुपये लेने के लिए उक्त मोड़ पर व्यवसायी पुत्र के पास उक्त मोड़ पर पहुंचे वैसे ही बगल खड़ी सादी कार में बैठे कोतवाल अनिल सिंह, इंस्पेक्टर हँसलाल यादव, एस आई रोहित मिश्र व कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह ने गाड़ी से निकलकर दोनों बदमाशों एक बाइक व एक तमंचे के साथ रविवार रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियो की निशानदेही पर युवती के घर से पुलिस ने व्यवसायी को बरामद कर लिया। जिसके बाद अपहरण की सूत्रधार युवती पूजा व उसके पति बड़ेलाल निवासी रामपुर बाजार, संजय जायसवाल व राजन जायसवाल निवासी धनुआ रामपुर को गिरफ्तार कर लिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers