यूपी के वाराणसी मण्डल में एक्टिव मोड में आई वीआईपी पार्टी

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2023
143


पूर्व कैबिनेट मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

वाराणसी : प्रदेश में जल्द ही होने वाले निकाय चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी पूरी तरफ से एक्टिव मोड में आ चुकी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने रविवार को वाराणसी के दंदुपुर सेलिब्रिटी लान पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आज समय आ गया है, जब मांगने से कुछ नहीं मिलता है, इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है. और अब समय आ गया है जब निषाद भी एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़े. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निषाद समाज की इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी निषाद समाज का कोई राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं है।

मल्लाह समाज के लोगों को एक भी टिकट नहीं 

साहनी ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को जनप्रतिनिधि बनने का टिकट तक नहीं मिलता और ना ही किसी राजनैतिक दल से निषाद समाज का कोई विधायक नही है। और अब तक समाज के हाशिए पर जीवन गुजार रहे लोगों को अधिकार मिल सके और वनवासियों को विकास के पथ पर लाया जा सके। सहनी ने कहा कि हमलोगों ने जब से बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है, तब से राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. आज इसी हक की लड़ाई लडने के लिए लोगों का प्यार मिलता है, तो फिर क्यों नहीं इनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ूं। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुचित कुमार साहनी समेत बड़ी संख्या में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश साहनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा, बाल गोविंद निषाद, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी, मीडिया प्रभारी मयंक कुमार, महानगर अध्यक्ष गोविंद साहनी, गंगा समिति नाभिक संघ अध्यक्ष प्रमोद माझी, राजेश, अवधेश साहनी, अशोक, खुशबू श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, प्रदीप पटेल, राजकुमार साहनी, जय हिंद बिंद, अजीत बिंद, अनिल साहनी, रामराज्य, चंदन साहनी, कमल साहनी के अलावा आदि सैकड़ों की जनसंख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?