2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आते ही सपा समाप्त हो जाएगी- शाहनवाज़ आलम

By: Shakir Ansari
May 29, 2023
249

मुगलसराय : (चंदौली )  हाल में बीते निकाय चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों ने एंटी सपा वोटिंग की। पूर्वांचल में भी मुसलमानों की पहली पसंद अब कांग्रेस बन रही है। 2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आने के बाद सपा खत्म हो जाएगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुगलसराय के दुल्हीपूर में आयोजित बैठक में कही। 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों को समझ में आ गया है कि  जब तक वो पूरी तरह कांग्रेस को वोट करते थे तब तक भाजपा के सिर्फ दो सांसद होते थे। जब से मुसलमान सपा और बसपा में गए भाजपा मजबूत होती गयी। आज सपा और बसपा के कारण ही भाजपा सत्ता में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की रणनीति रही है कि केंद्र में भाजपा की सरकार रहे ताकि मुसलमान डर के कारण विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देते रहें। इसी रणनीति के तहत अपने जातिगत समर्थकों का वोट भाजपा में ट्रांसफ़र कराने के लिए 2019 में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि वो मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसके बाद सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन के बावजूद वो मुस्लिम बहुल सीटों रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, सहारनपुर, बिजनौर जीत पायी। जबकि बदायूं और कन्नौज जैसी सजातीय बहुल सीटें भी मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोग हार गए। बैठक में प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी शाहिद तौसीफ डॉ सुल्तान खान डॉक्टर जीके पांडे दयाराम पटेल तारीक अब्बास शाहजमा खान हाजी आकाश अंसारी अनवर सादात मोहम्मद यासीन मोहम्मद शकील मोहम्मद बशीर दानिश परवेज मकसूद हसन असगर अली उषा यादव टीजा एलियट जैगम अब्बास फैयाज उद्दीन अंसारी अशफाक अंसारी मोहम्मद शहजादे मोहम्मद नसीम अंसारी कमाल अंसारी जहीरूद्दीन अंसारी मोहम्मद सोहेल आदि लोग शामिल रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद आले अब्बास,संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ व धन्यवाद ज्ञापन मुहम्मद आफताब ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?