देश का पहले सामाजिक एकता परिषद का आयोजन नवी मुंबई में होगा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2024
446

नवी मुंबई : दी. मंगेश आमले इनिशिएटिव के द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2024 को, नवी मुंबई में देश की पहली सामाजिक एकता परिषद का आयोजन किया गया है। इस परिषद के अध्यक्ष पद को श्री शरदचंद्रजी पवार साहब सुशोभित करेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों को समानता और एकता के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देंगे।

इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आज पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिषद के निमंत्रक और स्वागताध्यक्ष डॉ. मंगेश आमले ने कहा कि "देश की पहली सामाजिक एकता परिषद का मान अपने नवी मुंबई शहर को मिला है। यह बात हम सभी नवी मुंबईकरों के लिए गौरव की बात है। इस परिषद को आयोजित करने का मान दी. मंगेश आमले इनिशिएटिव और कार्यकारिणी को दिया गया, इसके लिए मैं समाज के विभिन्न वर्गों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें समर्थन और सहयोग दिया। आज की परिस्थिति में हमारा देश जाति और धर्म में विभाजीत होता जा रहा है, इस समय में सामाजिक एकता परिषद का आयोजन करके समानता और एकता का विचार देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी जाति और धर्म के नागरिकों को आमंत्रित किया गया है और इस माध्यम से सभी धर्म समभाव साधा जाएगा।"

इहस परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरदचंद्र पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे, विधायक जितेंद्र आव्हाड, विधायक रोहित पवार, विभिन्न राजनीतिक दलों के मुख्य पदाधिकारी, समाज के प्रतिनिधि और अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का स्थल 

सिडको एक्जीबिशन सेंटर, वाशी  

सेक्टर 30ए, नवी मुंबई  

तारीख : 28 जुलाई 2024  

समय : शाम 4 बजे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?