पूविवि में 14 साल बाद शुरू होंगा नए पाठ्यक्रमों का संचालन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2018
309

उत्तर प्रदेश:जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 14 साल के लंबे अंतराल के बाद नए पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस बीच चार कुलपति आए लेकिन किसी ने नए पाठ्यक्रम के संचालन पर ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2005 में तीन एन पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू हुआ था। इसके बाद वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम यादव के प्रयास से विवि परिसर में बेसिक साइंस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। वर्ष 2005 में विवि परिसर में माइक्रोबायोलाजी, पर्यावरण विज्ञान और बायोकेमेस्ट्री की पढ़ाई शुरू हुई थी। उसके बाद से चार कुलपतियों का कार्यकाल बीत गया लेकिन विश्वविद्यालय परिसर में नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2009-10 में 15 नए पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए शासन से आदेश मिला था लेकिन उन विषयों का संचालन शुरू नहीं हो सका। तत्कालीन कुलपति ने एमएड, एमपीएड, बीपीएड, बीएड, बीपीएड, बीटेक इन केमिकल, बीटेक इन सिविल, बायोटेक, एमटेक इन बायोटेक, बैचलर इन फिजियोथेरेपी, मास्टर इन फिजियोथिरैपी, मेडिकल लैब टेक्नोलाजी, एमएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलाजी, बीबीए, बीसीए विषयों के संचालन के लिए घोषणा की गई थी लेकिन संचालन नहीं शुरू हुआ। वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम यादव की पहल पर परिसर में विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी संस्थान में चार विषयों में पढाई के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति के पहल पर बेसिक साइंस के चार विषयों मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री और जियोलाजी की पढ़ाई चालू सत्र करने की तैयारी है। इन विषयों में चालू माह के अंत तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर पठन पाठन शुरू करने की योजना है। दाखिला के लिए आन लाइन आवेदन मांगा गया है। इसी माह में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर कक्षा संचालन शुरू करना है। इन विषयों में शिक्षकों के पद सृजन के लिए कुलपति ने शासन को पत्र भी लिखा है। इन विभागों के लिए 32 शिक्षकों का पद भी सृजित हो चुका है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?