तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , सरगना फरार

By: Tanveer
May 23, 2023
64

गाज़ीपुर : बीते दिनों ट्रक के खलासी से मारपीट करते हुए छिनैती मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस ने तलवल मोड़ के पास लूट मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट के 3100 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक मोटरसाइकिल तथा दो देशी तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह कुछ दिन पूर्व सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तलवल इलाके में ट्रक के खलासी से मारपीट कर बदमाशों ने छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई थी। सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने लालनपुर मोंड़ के पास से घटना में शामिल तीन बदमाशों धीरज कुमार, रवि कांत उर्फ जुगनू और अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह का एक शातिर सरगना सोनू बिंद अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से लूटी गयीं धनराशि 3100रुपये, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयीं।एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही गिरफ्तार धीरज कुमार व अर्जुन बिन्दं उर्फ बुलेट के पास से एक-एक देशी तमंचा .315 बोर व एक-एक जिंदा कारतूस .315 बोर भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि सोनू बिन्दं जो हम लोगो का सरगना है, उसी के कहने पर घटना को अंजाम देते व अपराध करते है। फिलहाल वांछित सोनू बिन्द की तलाश की जा रही है।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?