जौनपुर :दो हत्यारोपियों को न्यायालय परिसर में मारी गोली ,एक वर्ष पूर्व चाकू मारकर की गई थी हत्या

By: Mohd Haroon
May 17, 2023
150

जौनपुर : मंगलवार को सिविल कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के दो आरोपियों, को एक युवक ने न्यायालय परिसर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उनके हालत की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में 6 मई 2022 की शाम अंडे की दुकान पर हुए विवाद में ठकुरची गांव निवासी बादल यादव "पहलवान" व उतरगांवा निवासी अंकित यादव को कुछ लोगों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। जिला अस्पताल में बादल यादव की मौत हो गई थी। उक्त हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में  पेशी के लिए जा रही थी। जिसमें सरैयाँ गाँव निवासी मिथिलेश गिरि व कबिरूद्दीनपुर गाँव निवासी सूर्य प्रकाश राय सहित चार आरोपी शामिल थे। इस मामले में मृतक बादल यादव का भाई श्रवण यादव गवाह था। इसी दौरान परिसर में ही 12 बजे के लगभग श्रवण यादव ने भाई की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए आरोपितों पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। उसने तीन गोली चलाई। एक मिस हो गई वहीं दूसरी गोली आरोपितों में से मिथिलेश गिरी के कंधे में लगी जबकि तीसरी गोली सूर्य प्रकाश राय के हाथ को छूकर निकल गई। गोली चलते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग करके सनसनी फैलाने वाले आरोपी को अधिवक्ता अखिलेश राज पाठक व अन्य लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने फायरिंग करने वाले श्रवण यादव के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। गोली लगने से घायल दोनों हत्यारोपियों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।घटना के बाद न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और अधिवक्ताओं से पूछताछ की।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?