पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा को नकल विहिन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक हुआ संपन्न

By: Izhar
May 11, 2023
115

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संग बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि दिनॉक 14 मई, 2023 रविवार को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से मध्यान्ह 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-1, द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक) सामान्य अध्ययन-2 में कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जनपद गाजीपुर में निर्धारित 18 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मे 8000 हजार परीक्षार्थियो का आवंटन किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 08 सेक्टर  मजिस्ट्रेट, तथा  18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये है।

उन्होने बताया कि दिनांक 14 मई, 2023 दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो का परीक्षा से पूर्व भ्रणम कर वहां भौतिक सत्यापन कर वहां सी सी टी वी कैमरे, पेयजल एव अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व मे सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा को नकल विहीन एंव पारदर्शी ढंग कराना हम सभी का कर्तव्य है। परीक्षा में कही भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित केन्द्रव्यवथापक स्वयं जिम्मेदार होगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर, उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक, एवं अन्य अधिकरी उपस्थित थे। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, केल्कुलेटर, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री ले कर आना सख्त प्रतिबधित रहेगा। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?