सौ से ज़्यादा फ़ूड प्वाइजनिंग के बीमार

By: Mohd Haroon
May 08, 2023
105

खेतासराय : (जौनपुर) क्षेत्र के राजापुर (उसरहटा) से सुल्तानपुर जिले में गई बारात रविवार की रात्रि फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए । लगातार उल्टी और दस्त से बाराती बेहाल हो गए । क़रीब 100 से ज़्यादा लोगो को सीएचसी समेत शाहगंज समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया । हालत ठीक होने बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । शाहगंज से लेकर खेतासराय तक मरीज और स्वजनों में अफरातफरी का माहौल रहा । गोरारी बाजार से सटा राजापुर भरौटी उसरहटा निवासी धीरज राजभर पुत्र स्व राजमचेत की बारात रविवार की रात सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित सिरकिनपुर गांव गई थी । बारात में पहुंचे बरातियों ने वहां नाश्ता किया और मिठाई खाई, जिसके थोड़ी देर बाद ही सभी की हालत खराब हो गई । सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए । बरात में शामिल विनोद निवासी राजापुर ने बताया कि नाश्ता करने के बाद सारे बरातियों और कुछ घरातियों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई । आनन फानन में बरातियों को लेकर शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत खेतासराय और आसपास के निजी अस्पतालों में लेकर पहुँचे । 
सीएचसी अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने बताया कि अस्पताल में करीब 60 मरीज बुरी हालत में पहुंचे और उनका इलाज किया गया । हालत ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया । उन्होंने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई थी । 
बारात में शामिल लोगों ने बताया कि नाश्ते के दौरान मिठाई खाने के बाद हालत बिगड़ गई थी ।क़स्बे के दो निजीय अस्पताल मरीजों से पटरा हो गया । खेतासराय से लेकर शाहगंज तक मरीज और स्वजन दौड़ लगाते दिखे । कई ग्राम प्रधान और समाजसेवियों ने बीमारो की मदद की । लभगभ 100 से ज़्यादा लोग फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार बताये जाते है ।खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के राजापुर (उसरहटा) से सुल्तानपुर जिले में गई बारात रविवार की रात्रि फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए । लगातार उल्टी और दस्त से बाराती बेहाल हो गए । क़रीब 100 से ज़्यादा लोगो को सीएचसी समेत शाहगंज समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया । हालत ठीक होने बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । शाहगंज से लेकर खेतासराय तक मरीज और स्वजनों में अफरातफरी का माहौल रहा ।
गोरारी बाजार से सटा राजापुर भरौटी उसरहटा निवासी धीरज राजभर पुत्र स्व राजमचेत की बारात रविवार की रात सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित सिरकिनपुर गांव गई थी । बारात में पहुंचे बरातियों ने वहां नाश्ता किया और मिठाई खाई, जिसके थोड़ी देर बाद ही सभी की हालत खराब हो गई । सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए । बरात में शामिल विनोद निवासी राजापुर ने बताया कि नाश्ता करने के बाद सारे बरातियों और कुछ घरातियों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई । आनन फानन में बरातियों को लेकर शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत खेतासराय और आसपास के निजीय अस्पतालों में लेकर पहुँचे । सीएचसी अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने बताया कि अस्पताल में करीब 60 मरीज बुरी हालत में पहुंचे और उनका इलाज किया गया । हालत ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया । उन्होंने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई थी । बारात में शामिल लोगों ने बताया कि नाश्ते के दौरान मिठाई खाने के बाद हालत बिगड़ गई थी । क़स्बे के दो निजीय अस्पताल मरीजों से पटरा हो गया । खेतासराय से लेकर शाहगंज तक मरीज और स्वजन दौड़ लगाते दिखे । कई ग्राम प्रधान और समाजसेवियों ने बीमारो की मदद की । लभगभ 100 से ज़्यादा लोग फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार बताये जाते है ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?