जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Tanveer
Apr 17, 2023
107

गाजीपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अघीक्षक ओमबीर सिंह ने आज नगर पंचायत सैदपुर एवं नगर पंचायत सादात के नामांकन स्थल(तहसील जखनियां) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की गयी व्यवस्थाओं के बावत जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर गर्मी से बचाव हेतु पीने के पानी, शेड, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाय। साथ ही उन्होने वोटरों से अपील किया कि 04 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे से मतदान सम्पन्न होगा वोटर अपने सुविधानुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर/जखनियां,क्षेत्राधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?