हत्या मामले मे वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 15, 2023
118

गाजीपुर : प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भूतहियाताडं पर मय टीम चेकिंग कर रहे थे कि रात्रि 11.15  सूचना मिली की एक बाइक सवार दो बदमाश सम्राट ढाबा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। उक्त बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो द्वारा जान मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए शादियाबाद की तरफ भागने लगे जिसकी सूचना प्रसारित करते हुए पीछा किया गया तो मीरनापुर हाइवे मोड़ के पास उ0नि0 शिवाकांत मिश्रा द्वारा घेराबंदी करके पीछा किया गया। भूतहियातांड़ मोड तिराहे मौजूद स्वाट टीम द्वारा उक्त सूचना के क्रम में घेराबंदी की गयी मीरनपुर सक्का हाइवे के पास बदमाशों द्वारा अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जानलेवा हमला/फायरिंग किया गया। आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को गोली लग गयी और मौके से एक बदमाश अंधेरे में भागने का प्रयास किया जिसको घेर कर पुलिस टीम द्वारा मय तमंचे के साथ पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश थाना कोतवाली व थाना सुहवल मे हुई हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त है। घायल अभियुक्त का नाम- विवेक राय उर्फ  रावण पुत्र मुन्ना राय निवासी ग्राम गडुआ मकसूदपुर थाना सुहवल गाजीपुर है। पकड़े गये बदमाश का नाम शशिभूषण शर्मा उर्फ भोलू पुत्र श्रीकान्त शर्मा निवासी ग्राम भगीरथपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?