जिलाधिकारी ने जिले में चयनित 140 आपदा मित्र वॉलिंटियर को किया रवाना

By: Tanveer
Apr 10, 2023
108


गाजीपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर पीजी कॉलेज के समीप से आज 10.04.2023 को अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरुण कुमार सिंह ने जिले में चयनित 140 आपदा मित्र वॉलिंटियर को बसों में बैठाकर प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। सभी वॉलेंटेयर को एस.डी.आर.एफ कैंप लखनऊ में 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि विगत 2 बैच में अब तक 361 आपदा मित्र वालंटियर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद आपदा में प्राकृतिक आपदा, बारिश, बाढ़, बादल फटना ,ओलावृष्टि, अग्निकांड व भूकंप आदि अन्य आपदाओं से लोगों की बचाव में अहम भूमिका रखेंगे। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि इस बैच के बाद जनपद में कुल 501 आपदा मित्र वॉलिंटियर की उपलब्धता समस्त तहसीलों से है। अति विध्वंसक भूकंप जैसी आपदा एवं अन्य आपदाओं में भी आपदा मित्र सदैव सहायक रहेंगे। इस बैच में महिलाओं ने भी काफी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा किया किया गया। समस्त तहसीलों के रजिस्टार कानूनगो द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, विनय दुबे, पंकज कुमार, परमानंद यादव, विजय श्रीवास्तव, मार्तंड कुमार, आपदा मित्र मोहित आदि अन्य उपस्थित रहे।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?