जौनपुर के राजेश गुप्ता द स्टैण्डर्ड चार्टड एकेडमी के डायरेक्टर ने हासिल की यूजीसी नेट परीक्षा मे सफलता,साथियो मे हर्ष

By: Riyazul
Aug 04, 2018
352

रियाजुल हक 
उत्तर प्रदेश: सीबीएसई-यूजीसी नेट परीक्षा में जिले के राजेश गुप्ता ने सफलता अर्जित कर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता जिले के फतेहगंज क्षेत्र के बढ़ौली नोनियान निवासी रामजीत गुप्ता पूर्व प्रधान के पुत्र हैं। 

इन्होंने इस वर्ष के जुलाई माह के परीक्षा के नेट में सफलता प्राप्त किया है। 300 में से 170 अंक प्राप्त करने वाले श्री गुप्ता का प्रतिशत 56.67 है। श्री राजेश गुप्ता पिछले दस वर्षो से रूहट्टा मे द स्टैण्डर्ड चार्टर्ड एकेडेमी संस्था चला कर जौनपुर मे सीपीटी व सी ए की परिक्षाओ के लिए छात्रों को तैयार कर रहे है।

इसकी जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डा. अजय दुबे, डा. कृष्णदेव चौबे, डा. सुरेश पाठक, पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र व रियाजुल हक  सहित तमाम लोगों ने राजेश को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?